Switch to English
Print This Post Print This Post
विश्लेषण

आ गया आर्थिक समाचारों का झटकामार बुलेटिन

आर्थिक समाचार पार्ट वन- भावुक मुद्दों की जल्द दरकार, नहीं है मार्केट में रोज़गार

2017 में भी काम नहीं मिला, 2018 में मिलने की उम्मीद बहुत कम है। यह कहना है CMIE के महेश व्यास का, जो रोज़गार पर नियमित विश्लेषण पेश करते रहते हैं। हमने इनके कई लेख का हिन्दी अनुवाद कर यहां पेश किया है।CMIE मतलब Centre for monitoring Indian Economy, के विश्लेषण की काफी साख मानी जाती है।

आज के बिजनेस स्टैंडर्ड में महेश व्यास ने लिखा है कि सितंबर से दिसंबर 2017 के रोज़गार संबंधित सर्वे आ गए हैं। इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन जो शुरूआती संकेत मिल रहे हैं उससे यही साबित होता है कि रोज़गार में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संख्या में 20 लाख। इसके भीतर जाकर देखने पर शहरी रोज़गार में 2 प्रतिशत की वृद्धि दिखती है और ग्रामीण रोज़गार में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दिखती है।

रोज़गार पाने लायक उम्र की गिनती में 15 साल और उससे अधिक को रखा जाता है। 2017 में इस उम्र के करीब ढाई करोड़ लोग जुड़े मगर इसमें से बहुत ही कम लेबर मार्केट में गए। इसी को श्रम भागीदारी दर कहते हैं। महेश व्यास कहते हैं कि भारत में श्रम भागीदारी दर ग्लोबल औसत से बहुत कम है। ग्लोबल औसत 63 है, भारत में 2017 में 44 प्रतिशत पर आ गया जो 2016 में 47 प्रतिशत पर था। महेश व्यास कहते हैं कि कायदे से 1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोज़गार मार्केट में आना चाहिए था मगर डेढ़ करोड़ लोग इस मार्केट से निकल गए। इस तरह श्रम भागीदारी दर 46.6 प्रतिशत से घटकर 43.9 प्रतिशत हो गई।

श्रम भागीदारी दर मे गिरावट आने का मतलब है कि लोगों को नौकरी या काम मिलने की बहुत कम उम्मीद है। श्रम भागीदारी में आ रही गिरावाट को तीन अलग-अलग संस्थाओं ने अपने सर्वे में दर्ज किया है। लेबर ब्यूरो, नेशनल सैंपल सर्वे संगठन और सी एम आई ई के सर्वे में यह बात सामने आई है। नाउम्मीदी के कारण बहुत से बेरोज़गार नौकरी की खोज बंद कर देते हैं। फिर भी 2017 में 2 करोड़ लोग काम खोज रहे थे। इनमें से 80 लाख शहरों में थे। काम खोजने वालों में 34 फीसदी शहरी भारत के होते हैं मगर शहरी भारत में 41 फीसदी लोग बेरोज़गार हैं।

रोज़गार कम होने का कारण है कि निवेश बहुत कम हो रहा है। नए निवेश के प्रस्ताव गिरकर 8 ख़रब डॉलर पर आ गए हैं। दो साल पहले 15 ख़बर डॉलर हुआ करता था। अगर यही हाल रहा तो 2018 में भी उम्मीद नहीं की जा सकती है। 2018 के पहले सप्ताह में बेरोज़गारी की दर 5.7 प्रतिशत थी। पिछले 12 महीने में यह सबसे अधिक है।

मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था। सरकार के पास हर तरह के आंकड़े हैं मगर रोज़गार के आंकड़े कभी वह ट्वीट नहीं करती है। मंत्री और सांसद बीमार की तरह रोज़ किसी न किसी की जयंती, पुण्यतिथि ट्विट करते हैं, इसकी जगह अपने मंत्रालय में मौजूद अवसरों को ट्वीट करने लगे तो कितना अच्छा होता। युवाओं को भुलावे में रखने के लिए महापुरुषों को याद करने की नौटंकी चल रही है।

यह सही है कि बीजेपी हर चुनाव जीत लेती है। इसके लिए रोज़गार पर लेख लिखने वालों को गाली न दें, बल्कि वोट देने वालों का शुक्रिया अदा करें।

आर्थिक समाचार पार्ट टू- सरकार देगी टैक्सभक्ति का शानदार मौका

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। अभी एक साल से कम समय पर बेचने से टैक्स देना होता है। उसके बाद टैक्स फ्री माल हो जाता है। सरकार विचार कर रही है कि अब शेयर ख़रीदने के तीन साल के भीतर बेचने पर टैक्स लिया जाए ताकि आपको ज़्यादा से ज़्यादा टैक्स देने का मौक़ा मिले। अभी तक सरकार एक साल के भीतर बेचने पर ही टैक्स लेकर आपको टैक्स देने के गौरव से वंचित कर रही थी।

बिजनेस स्टैंडर्ड की ख़बर के अनुसार वित्त मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। टैक्सभक्त एंकरों के लिए यह शानदार मौका है कि वे मांग करें कि ये एक साल या तीन साल क्या होता है, जब भी आप कमाएं, टैक्स देना चाहिए। इससे भक्तों को भी देश के लिए कुछ करने का मौक़ा मिलेगा। मैं कुछ भी टैक्स फ्री नहीं चाहता, भले ही सरकार टेंशन के अलावा कुछ न दे। स्कूल न दे, अच्छा कालेज न दे और अस्पताल न दे। पूछने पर जेल-वेल भी भेजे।

आर्थिक समाचार पार्ट थ्री- चलो ख़रीदें महंगा तेल

गुजरात चुनाव बीतने के तुरंत बाद लोग महंगा पेट्रोल और डीज़ल ख़रीदने योग्य हो गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये और डीज़ल 60 रुपये के पार जाने लगा है। यह अच्छी ख़बर है। निराश न हों, फिर कोई चुनाव आ ही रहा होगा। तब बैलेंस कर लीजिएगा।

The Author: Shri Ravish Kumar is a journalist with NDTV.

Donation Appeal

द क्रिटिकल मिरर से जुडने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ये आपकी और हमारी आवाज है. इस आवाज़ को बुलंद रखने के लिए हमारी मदद करे:

तत्काल मदद करने के लिए, ऊपर " Donate Now" बटन पर क्लिक करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top